life लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
life लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 7 अगस्त 2011

जिंदगी का गणित ऐसा ही है !




बदलते मौसम पर
हैरान क्यों हो !!

नदी का पानी
सोख लेती है कड़ी धूप
बन जाते हैं बादल
बादल घुटेंगे तो
फटेंगे ही ...

प्यार , नफरत ,
ख़ुशी और भय
लौटा देती है
द्विगुणित कर ...
इसका गणित ऐसा ही है !

सरल ,अबोध ,
मासूम,नादान
फिर भी अगम्य ...
इसी का तो नाम है
जिंदगी !

------------------------------------------------------------------
एहतियात जरुरी है 
बोलने -बतियाने में 
लौटा देती है वही 
अनुपात में कुछ अधिक 
तो हैरान क्यूँ।

बताया तो था 
उसने अपना नाम 
जिंदगी!
---------------------------------
मुंह मोड़ कर
हाथ छुड़ा कर
पीठ फेर ली
और चलते गये
नाक की सीध में
भूल गये थे कैसे...
दुनिया गोल है !