शनिवार, 17 अप्रैल 2010

बाजी -दर -बाजी चल रहा है चाल कोई......






बाजी -दर -बाजी
चल रहा है चाल कोई
गोटियाँ बैठाता
इधर से उधर कोई ...

उन्माद का मारा
भय फैलाता
दवा के भ्रम में
दर्द बांटता कोई ....

दर्प में अपने
इंसान को बनाता मोहरा
कठपुतलिया
नचाता कोई ....

कैसे भूल जाता है
उस नियंता को
कि नचा रहा है
अपनी अँगुलियों पर वही ....

ईश्वर , खुदा , जीसस
नहीं मानते होगे
कैसे भूल सकता है
प्रकृति को कोई ...

सुनामी ने कितने डुबोये
उड़ा ले गए कितने तूफ़ान
धरती हिल कर जज्ब कर गयी
कितने ये ना पूछे कोई ...

कब तक खुश होते रहेंगे
बिसाते बिछाने वाले
जान ले कि प्रकृति भी
चल रही चाल कोई

देर -सवेर उसकी जद में
आने वाले सभी
किसी का वक़्त अभी हुआ
किसी का कभी

उस एक नियंता के आगे
टिक सका कब है कोई ...

छोड़ अपनी चिंताएं उस पर
चुन कर सत्य पथ
चल पड़ निडर प्राणी
जो होई सो होई ...




चिंताएं से प्रेरित
इस कविता को पढ़ते हुए जो विचार आये ...सीधे -सीधे लिख दिया ...

चित्र गूगल से साभार ...




26 टिप्‍पणियां:

  1. इसमें क्या शक हम सभी उसी अनादि अनंत परम पिता परमेश्वर के हाथ की कठपुतली हैं....
    लेकिन हम इतने अभिमानी हैं कि यही एक बात भूल जाते हैं....
    याद दिलाने के लिए आपका आभार...
    सुन्दर कविता...

    जवाब देंहटाएं
  2. वही गोटिया भी खिलवा रहा है और आपसे इन सुन्दर पंक्तिओं को लिखवा भी रहा है !

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दरता से विचारों को ढाला है. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. bahut sahi kaha sach me insaan ko kitna ghamand ho gaya hai..ishwar se loha lena chahta hai...par ishwar ki laathi me awaz nahi hoti..

    http://dilkikalam-dileep.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  5. उन्माद का मारा
    भय फैलाता
    दवा के भ्रम में
    दर्द बांटता कोई ....
    और हम उन्मादी हो दर्द ही चुनते जाते हैं
    बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
  6. सर से पाँव तक तलक अद्बुत है। लेकिन फिर भी

    कब तक खुश होते रहेंगे
    बिसाते बिछाने वाले
    जान ले कि प्रकृति भी
    चल रही चाल कोई

    देर -सवेर उसकी जद में
    आने वाले सभी
    किसी का वक़्त अभी हुआ
    किसी का कभी

    लेकिन यह कुछ खास है।

    जवाब देंहटाएं
  7. धत्त.....आप भी ना किस गधे की कविता पर चिंतित हो उठीं.....धत्त......!

    जवाब देंहटाएं
  8. ईश्वर , खुदा , जीसस
    नहीं मानते होगे
    कैसे भूल सकता है
    प्रकृति को कोई ...
    बस प्रकृति ही सर्वश्रेष्ट है...यही समझना है सबको..बहुत ही सुन्दर रचना..

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुंदर रचना .....!!
    अच्छा लिखती हैं आप ....!!

    जवाब देंहटाएं
  10. हरकीरत जी के सुर में हमारा सुर भी शामिल कर लीजिये......!

    जवाब देंहटाएं
  11. हरकीरत जी के सुर में हमारा सुर भी शामिल कर लीजिये......!

    जवाब देंहटाएं
  12. उन्माद का मारा
    भय फैलाता
    दवा के भ्रम में
    दर्द बांटता कोई ....
    बहुत ही सुन्दर रचना.

    जवाब देंहटाएं
  13. आपने तो आज की व्यवस्था को नंगा कर दिया. यही सच है कि बाहुबली बने हुए लोग खुद को खुदा समझ लेते हैं, इंसान को अपनी बिसात के मोहरे और यह भूल जाते हैं कि उनकी सारी कथनी-करनी का लेखा-जोखा कहीं और आँका जा रहा है.
    आपने स्वयं कह दिया जो विचार मन में आए, उन्हें लिख दिया, इस लिए अब कुछ और नहीं कहूँगा.
    बहुत जमाने बाद आ सका हूँ, क्षमाप्रार्थी हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत सुन्दर कविता.

    ______________
    'पाखी की दुनिया' में इस बार माउन्ट हैरियट की सैर करना न भूलें !!

    जवाब देंहटाएं
  15. शानदार प्रस्तुति ....
    http://athaah.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  16. एक नियंता...और शेष क्या !
    हर ढंग से चलती है आपकी कलम !

    जवाब देंहटाएं
  17. सुनामी ने कितने डुबोये
    उड़ा ले गए कितने तूफ़ान
    धरती हिल कर जज्ब कर गयी
    कितने ये ना पूछे कोई ...
    यहाँ हैती में इस प्रकार के ईश्वरीय कहर का मै साक्षी रहा हूँ. जीवन की सारी चालाकिया अर्थहीन ही तो हैं. बहुत सुन्दर रचना... साधुवाद.

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत-बहुत सुन्दर भावपूर्ण, अर्थपूर्ण रचना !
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत ही बेहतरीन अभिव्यक्ति ! जब ऊपर वाले की खामोश लाठी का वार पड़ता है तभी होश ठिकाने आते हैं ! सुन्दर रचना !

    जवाब देंहटाएं