जाने क्यों कहता है कोई,
मैं तम की उलझन में खोई,
धूममयी वीथी-वीथी में,
लुक-छिप कर विद्युत् सी रोई;
मैं कण-कण में ढाल रही अलि आँसू के मिस प्यार किसी का!
रज में शूलों का मृदु चुम्बन,
नभ में मेघों का आमंत्रण,
आज प्रलय का सिन्धु कर रहा
मेरी कम्पन का अभिनन्दन!
लाया झंझा-दूत सुरभिमय साँसों का उपहार किसी का!
पुतली ने आकाश चुराया,
उर विद्युत्-लोक छिपाया,
अंगराग सी है अंगों में
सीमाहीन उसी की छाया!
अपने तन पर भासा है अलि जाने क्यों श्रृंगार किसी का!
- महादेवी वर्मा
फ़िरदौस ख़ान : लफ़्ज़ों के जज़ीरे की शहज़ादी
1 दिन पहले
महादेवी जी की ,.इतनी सुन्दर कविता को पढवाने का बहुत बहुत आभार
जवाब देंहटाएंमहादेवी की इस प्रसिद्ध कविता की प्रस्तुति का आभार ।
जवाब देंहटाएंWho else than Mahadevi? feelings and flow of words ! just esoteric!
जवाब देंहटाएं