बुधवार, 20 अक्तूबर 2010

उलटबांसी ....



सजा रखा है
गमले में
सूरजमुखी का पौधा!
बालकनी को
फूलों से सजाने की
एक रस्म -सी है
वरना प्यार तो उसे
अंधेरों से है ...

अँधेरे में जीने वाला
अंधेरों का आदमी ....

वादा किया है उसने
लिख देगा
एक कविता मुझ पर
नफरतें भरी है
जिसके वजूद में
नफरतें पालने वाला
नफरतों का आदमी ....





35 टिप्‍पणियां:

  1. चाहें तो इसे दिखावा भी कह सकती हैं आप, और चाहें तो रस्मों का सम्मान करना या वादा निभाने की जिद।
    नजरिया अपना अपना।

    जवाब देंहटाएं
  2. सूरजमुखी का पौधा
    बालकनी को
    फूलों से सजाने की
    एक रस्म -सी है
    वरना प्यार तो उसे
    अंधेरों से है ...
    अँधेरे में जीने वाला
    अँधेरा का आदमी ....

    अँधेरा उजाले तक जाते ख़त्म हो जाता है......वह क्या कोई वादा करेगा ! नफरत की धरती पर वह जब भी लिखेगा नफरत ही लिखेगा ... सत्य तुम्हें पता है , मुझे भी

    जवाब देंहटाएं
  3. सजा रखा है
    गमले में
    सूरजमुखी का पौधा
    बालकनी को
    फूलों से सजाने की
    एक रस्म -सी है
    वरना प्यार तो उसे
    अंधेरों से है ...
    अँधेरे में जीने वाला
    अंधेरों का आदमी ....

    वादा किया है उसने
    लिख देगा
    एक कविता मुझ पर
    और
    प्रेम कवितायेँ लिखना
    उसे सुहाता नहीं
    नफरतें भरी है
    उसके वजूद में
    नफरतें पालने वाला
    नफरतों का आदमी ....

    aapki ye rachna, jaruri uske nafrat ko kam kar payegi........:):)

    dil ko chhuti rachna...!!

    जवाब देंहटाएं
  4. नफरतें पालने वाला
    नफरतों का आदमी ....

    kaash badle yah sab....
    aur prempoorna ujale se raushan ho dil ka andhera!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही ख़ूबसूरत रचना...

    वादा किया है उसने लिख देगा कविता मुझपर

    लेकिन वो प्रेम कविता तो लिखता नहीं...

    फिर??/?

    जवाब देंहटाएं
  6. jise jo milta hai shayad vo hee vo de pata hai...........samanytah........

    जवाब देंहटाएं
  7. गिरिजेश उवाच :-
    मनुष्य़ मन में प्रेम और घृणा दोनों होते हैं। मजे की बात यह है कि एक का अभाव दूसरे का होना नहीं हो जाता।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर भाव संयोजन।
    आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (22/10/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा।
    http://charchamanch.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही बेबाक सी रचना है...नफरत बिछी जमीन पर प्रेम- कुसुम कैसे खिलाएं....भले ही रस्मादय्गी को गमले में फूल सजा ले पर नफरत को दफ़न कर जमीन पर फूल उगाना ज्यादा मुश्किल है.

    जवाब देंहटाएं
  10. बेबाक-उबाक तो ठीक है ..बाकि है कौन ई जो एतना कुछ कह रहा है ..बताना तो ज़रा...अभी किलास लेते हैं हम...
    हाँ नहीं तो..!

    जवाब देंहटाएं
  11. नफरत पालने और अंधेरे में जीने वाला आदमी , रस्मों की परवाह कर पालता है सूरजमुखी ! तो क्यों ना हम सूरज जैसे हो जायें तब वो हमसे कभी मुंह ना फेर सकेगा !

    [ मुझे तो सूरजमुखी से एक उम्मीद सी जागती है पर कवि का फैसला अंतिम ]

    जवाब देंहटाएं
  12. वादा किया है उसने
    लिख देगा
    एक कविता मुझ पर
    और
    प्रेम कवितायेँ लिखना
    उसे सुहाता नहीं
    वो आदमी कैसा जिसे प्रेम कविता लिखनी ही नही आती। प्रेम बिना कविता क्या? लेकिन आप बहुत अच्छी कविता लिख लेती हैं नफरत वालों को छोडिये।
    शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  13. वादा किया है उसने
    लिख देगा
    एक कविता मुझ पर
    और
    प्रेम कवितायेँ लिखना
    उसे सुहाता नहीं
    नफरतें भरी है
    उसके वजूद में
    नफरतें पालने वाला
    नफरतों का आदमी ....

    Bahut khoob !

    जवाब देंहटाएं
  14. सजाया भी तो सूरजमुखी, वर्ना बालकनी में कैक्टस भी लगा सकता था... वदा तो किया प्रेम भरी कविता लिखने का फिर कौन यकीन करेगा कि सिर्फ नफरत ही भरा है उसके वजूद में... एक बार देखने का नज़रिया, दृष्टिकोण, पर्स्पेक्टिव बदलकर देखिये.. शायद कोई रोशनी की किरण दिख जाए!
    बतर्ज़ अली साहबः कवि का निर्णय ही मान्य समझा एवम् अंतिम समझा जाए!

    जवाब देंहटाएं
  15. कभी सोचो तो उसने नफरतें क्यों पाली ? माना की हर एक के स्वभाव का अलग अलग धरातल होता है. लेकिन अमूमन यही होता है की इंसान जन्म से बुरा नहीं होता हालात उसे बुरा बना देते हैं.

    सुंदर रचना.

    जवाब देंहटाएं
  16. जिंदगी ही हमें प्यार और नफरत, दोनों करना सिखाती है.
    उस नफ़रत करने वाले में भी बहुत प्यार छिपा होता है, इसलिए तो वह फूल सजाता हैं और कवितायें लिखता है.

    इस कविता में 'गमले','सूरजमुखी' और बालकनी
    के प्रतीक को समझने की जरुरत है.

    सूरजमुखी का फूल क्या है ?
    प्रकाश खोजने वाला फूल.

    गमला क्या है ?
    जीवन, जिसका प्रकृति में स्पेस कम होता जा रहा है.

    बालकनी क्या है ?
    समाज का वो वो संकीर्ण कोना, जिसमे जिंदगी सिमट गयी है.

    इस कविता के पात्र के अंदर नफरत नहीं, arrogance है, अपने वजूद की दुर्दशा को लेकर और
    इस कविता के रचनाकार के अंदर के अंदर उस पात्र के लिए करुणा और प्यार है और वो उसके जीवन में बदलाव लाना चाह्ती है.

    जवाब देंहटाएं
  17. अंधेरों मे जीने वाला
    अंधेरों का आदमी....


    एक अपनी रचना की याद दिला गई कविता..

    जवाब देंहटाएं
  18. अब वादा किया है तो जरुर लिखेगा..उसी नफरत के अंबार के नीचे छुपी प्रेम भावना निकल ही आयेगी..आशा का दीपक जलाये रखना होगा.


    कहते हैं हर बुरे आदमी में अच्छाई भी होती है..बस, क्या हाबी हो जाये..

    लिखेगा पक्का!

    जवाब देंहटाएं
  19. वाणी गीत जी, मैंने आपकी कविता की लंबी समीक्षा अपने ब्लॉग पर लिखी है. क्षमा चाहता हूँ कि आपसे पहले अनुमति प्राप्त नहीं किया. अगर आपको कोई आपत्ती हो तो हमें सूचित करें.

    जवाब देंहटाएं
  20. राजीवजी , कविता की इतनी गहन समीक्षा करने के लिए बहुत आभार ...ब्लॉगजगत में एक स्वस्थ परम्परा प्रारंभ करने के लिए कृतज्ञ हूँ आपकी वरना लोंग बस अपनी कृतियों की आत्ममुग्धता में ही रह जाते हैं ...

    इस कविता में एक प्यार भारी शिकायत सी है उस नफरत करने वाले से ...उसके मन में किसी के लिए तो कुछ विशेष भावना है इसलिए ही कविता लिखना चाहता है , मगर ज़माने की बेरुखी , या समय की मार झेले उस व्यक्ति के भीतर अपने उपेक्षित जीवन के लिए समाज के प्रति नफरत है , ऐसे में वह प्रेम कविता लिखेगा कैसे ...
    यहाँ तुम , मैं और प्रेम को व्यापक अर्थ में लेने की आवश्यकता है ...तुम , मैं या प्रेम किसी एक खास व्यक्ति के लिए नहीं है ,
    वह (कोई भी )...नफरत के साये में पला आदमी नफरत ही पालेगा ...
    मैं(कोई भी ) ...जो चाहता है कि दुनिया से नफरतें कम हो ...एक इंसान दूसरे इंसान से प्रेम करे ...विशुद्ध प्रेम ..
    समीर जी ने सही कहा ...निराशा है मगर नकारात्मक नहीं ....

    जवाब देंहटाएं
  21. सूरजमुखी का पौधा
    बालकनी को
    फूलों से सजाने की
    एक रस्म -सी है
    वरना प्यार तो उसे
    अंधेरों से है ...
    अँधेरे में जीने वाला
    अँधेरा का आदमी ..

    Bitter truth !!

    .

    जवाब देंहटाएं
  22. udi baba...fir aise aadmi aadcmi se kavita ka vada liya hi kyun aapne ....bahut hee umda rachna hai badhai

    जवाब देंहटाएं
  23. nakaraatmakta kisi ke vazood men yadi gahraayi se jud chuki ho to bahut mushkil hai prem kavita likhna...par sach to yah hai ki nafrat bhi atydhik prem ke kaaran hi shayad paida huyi ho..bewajah to koi kisi se nafrat karta nahi

    जवाब देंहटाएं
  24. आस मत छो़ड़िए
    एक न एक दिन उसका भी दिल पिघलेगा
    और वो कुछ-न-कुछ अच्छा जरूर लिख जाएंगे

    जवाब देंहटाएं
  25. पढता हूं हर प्रविष्टि, पर अन्तराल हो जाता है मध्य ।

    कविता खूबसूरत है, अर्थपूर्ण् भी । गिरिजेश जी की इस बात से व्यापक तौर पर सहमत हूं कि दो विपरीत भाव भी एक साथ समान रूप से रहते हैं इस अन्तर में । एक का न होना दूसरे का होना निश्चित नहीं करता ।

    बात सही‌ लगी - फूल सजाने भर को रह गए हैं‌ गमलों‌ में‌; मन से निकल गया है फूलपन, आचरण से विरम गया है पुष्प-स्वभाव ।
    पर, यह भी शुभ ही है कि अंधेरों में‌ जीनेवाला, अंधेरों का आदमी‌ - भले ही रस्म के लिए - फूल लगाता तो है । फूल की शख्सियत पहचानता तो है वह आदमी ।
    उस झूठ को लूला-लंगडा मानता हूं मैं, जिसे अपने अस्तित्व की रक्षा के लिये खुद को सच का जामा पहनाना होता है । इसी तरह उस अंधेरे का क्या, जिसे दिखाने को ही सही‌ अपने आप को रौशनी का पैरोकार बनाना पडता है ।
    मैं कहीं न कहीं फूल के प्रति आश्वस्त हूं । वह अपना काम करेगा । रोशनी‌ में भी, अंधेरे में‌ भी‌ ।

    और यदि कहीं किसी नफरत पालने वाले आदमी, नफरतों के आदमी से कविता लिखने का वायदा पाइये. . . तो नाच उठिये कि उसका स्वभावान्तरण, उसका कायान्तरण, उसका अहेतुक परिष्कार होने ही वाला है । तो तत्क्षण ही कविता लिख देने का उसका झूठा वायदा निमित्त बनने वाला है उसके अस्तित्व के परिवर्तन का ।
    फूल की ही तरह मैं कविता के प्रति भी आश्वस्त हूं । वह अपना काम करेगी‌ ही । नफरत में भी, प्रेम में भी‌ ।

    जवाब देंहटाएं
  26. पढ्ता हूं हर प्रविष्टि, पर अन्तराल हो जाता है मध्य ।

    कविता खूबसूरत है, अर्थपूर्ण् भी । गिरिजेश जी की इस बात से व्यापक तौर पर सहमत हूं कि दो विपरीत भाव भी एक साथ समान रूप से रहते हैं इस अन्तर में । एक का न होना दूसरे का होना निश्चित नहीं करता ।

    बात सही‌ लगी - फूल सजाने भर को रह गए हैं‌ गमलों‌ में‌; मन से निकल गया है फूलपन, आचरण से विरम गया है पुष्प-स्वभाव ।
    पर, यह भी शुभ ही है कि अंधेरों में‌ जीनेवाला, अंधेरों का आदमी‌ - भले ही रस्म के लिए - फूल लगाता तो है । फूल की शख्सियत पहचानता तो है वह आदमी ।
    उस झूठ को लूला-लंगडा मानता हूं मैं, जिसे अपने अस्तित्व की रक्षा के लिये खुद को सच का जामा पहनाना होता है । इसी तरह उस अंधेरे का क्या, जिसे दिखाने को ही सही‌ अपने आप को रौशनी का पैरोकार बनाना पडता है ।
    मैं कहीं न कहीं फूल के प्रति आश्वस्त हूं । वह अपना काम करेगा । रोशनी‌ में भी, अंधेरे में‌ भी‌ ।

    और यदि कहीं किसी नफरत पालने वाले आदमी, नफरतों के आदमी से कविता लिखने का वायदा पाइये. . . तो नाच उठिये कि उसका स्वभावान्तरण, उसका कायान्तरण, उसका अहेतुक परिष्कार होने ही वाला है । तो तत्क्षण ही कविता लिख देने का उसका झूठा वायदा निमित्त बनने वाला है उसके अस्तित्व के परिवर्तन का ।
    फूल की ही तरह मैं कविता के प्रति भी आश्वस्त हूं । वह अपना काम करेगी‌ ही । नफरत में भी, प्रेम में भी‌ ।

    जवाब देंहटाएं
  27. मैं कविता का पारखी नहीं, फिर भी यहाँ आकर बहुत से भाव लिए जा रहा हूँ। जानकारियाँ भी। आभार।

    जवाब देंहटाएं
  28. शानदार लेखन, दमदार प्रस्‍तुति। कविता खूबसूरत है, अर्थपूर्ण् भी

    जवाब देंहटाएं
  29. द्वैत को अभिव्यक्त करती सुंदर रचना, प्रेम और नफ़रत दोनों ही युगपत हैं. अति सुंदर, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  30. एक अर्धांगनी को सूरजमुखी की तरह छत में दिखावे के लिये सजाने वाले सैकड़ों लोगों की अंधेरी दुनिया पर व्यंगातमक काव्य प्रहार दिल के वादियों को झकझोर रही है कि हमारे चरित्र में भी इससे मिलती जुलती किसी अन्य प्रकार की कोई कमी तो नहीं है।

    जवाब देंहटाएं